ये है दुनिया की सबसे विचित्र नदी,
जिसमें पानी की जगह बहते हैं पत्थर
रूस में है ये नही, पत्थरों की
वजह से नाम पड़ा है स्टोन रिवर
स्टोन रिवर के आसपास देवदार के घने वृक्षों का जंगल है
इस नदी की लंबाई 6 किमी
और इसकी चौड़ाई 20 मीटर है
नदी में बहने वाले पत्थरों में कुछ
पत्थरों का वजह 10 टन तक होता है
इसी खासियत के चलते लोग दूर-
दूर से इसे देखने के लिए पहुंचते हैं
वैज्ञानिकों ने पत्थरों पर शोध किया
पर सच्चाई का आज तक पता नहीं
6 किलोमीटर के दायरे में फैले ये
पत्थर अलग-अलग आकार के हैं