नवरात्र पूजा-पाठ और व्रत
रखने से साधक को विशेष
फल की प्राप्ति होती है
कुछ लोग अष्टमी या नवमी
तिथि पर उपवास रखने के
साथ पूजा-पाठ करते हैं
मां दुर्गा को कद्दू, लौकी, केला
और ककड़ी चढ़ाना शुभ माना
जाता है
शाम के समय मां दुर्गा के सामने
108 घी के दीपक जलाना शुभ
माना जाता है
अष्टमी या नवमी पर पीपल के
11 पत्तों पर राम का नाम लिख
हनुमान जी को अर्पित करें
एक पान के अंदर गुलाब की
7 पंखुड़ियां रखें और उसे मां
दुर्गा को अर्पित करें
अष्टमी या नवमी पर मां दुर्गा
को लाल रंग के फूल, फल, चुनरी
और रोली अर्पित करें