'मुंज्या' की बेला बनीं नई नेशनल क्रश

शारवरी वाघ की हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या'  को लोग काफी पसंद कर रहे हैं

मुंज्या में शारवरी वाघ अभय वर्मा के साथ मोना सिंह भी लीड रोल में हैं

बेला के किरदार में शारवरी ने अपनी  एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है

शरवरी वाघ पॉलिटिकल फैमिली बैकग्राउंड से ताल्लुख रखती हैं

उनके दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे है

शरवरी ने फिल्म 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था