अनोखी सड़क- यहां गाड़ियों के गुजरने से बजता है संगीत

यूरोपीय देश हंगरी में हैं संगीत बजाने वाली ये सड़कें

सोमोगी काउंटी में 2 साल पहले बनाया था इन सड़कों को

गाड़ी के स्पीड ब्रेकर पर से गुजरने पर बजता है म्यूजिक

स्पीड को नियंत्रित करने के लिए निकलता है शानदार म्यूजिक

लोग गुस्सा करने के बजाय संगीत का आनंद उठाते हैं

इस रोड पर चलने के लिए स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होती है

चालक अगर ज्यादा या कम स्पीड से निकलता है तो यह धुन टूट जाती है

इस देश के रक्षासूत्र में ब्रह्मा विष्णु-महेश का कनेक्शन