नानी बनेंगी नीना गुप्ता बेटी मसाबा ने फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज

मसाबा ने दूसरे पति सत्यदीप मिश्रा संग प्रेगनेंसी का ऐलान किया है

मसाबा ने पिछले साल सत्यदीप से शादी की थी, सत्यदीप की भी दूसरी शादी है

मसाबा ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति सत्यदीप संग फोटोज शेयर की हैं

34 साल की मसाबा ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंट औरत वाला इमोजी शेयर किया

तस्वीर में मसाबा और सत्यदीप नजर आ रहे हैं,वो पति के कंधे पर सिर टिकाकर बैठी हुई हैं

कैप्शन में लिखा, अन्य समाचारों में. दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं