प्रेग्नेंसी के बीच बेबी बंप को पकड़े रुबीना दिलैक की नई फोटोज मचा रही हैं तहलका

रुबीना एक रानी की तरह एक मोर वाले सिंहासन पर बैठी हैं और यह सब बिल्कुल शाही लग रहा है

रुबीना को हाई स्लिट वाली  नारंगी रंग की स्ट्रैपलेस फ्लोई  बनारसी ड्रेस पहने देखा जा सकता है

रुबीना ने अपनी ड्रेस को एक नेकपीस के साथ पेयर किया है जिसमें सफेद और हरे रंग के पत्थर हैं

रुबीना ने मैचिंग चूड़ियां, एक लेग गार्टर और दो खूबसूरत बालियां पहनी हुए हैं

रुबीना ने स्मोकी आइज, भूरे रंग की लिपस्टिक, रेड चिक्स और घुंघराले खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया

रूबीना का बेबी बंप और प्रेग्नेंसी की चमक काफी शानदार दिख रही है

यह रुबीना और अभिनव का पहला बच्चा है, दोनों ने जून 2018 में शादी की थी