पटाखा गुड्डी पर न्यूली वेड
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम ने
रिसेप्शन में मचाया धमाल
लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा
के डांस को देखकर फैंस भी
फिदा हो गए
वेडिंग रिसेप्शन के लिए लिन
लैशराम ने रूबी रेड और ब्लैक
कलर की साड़ी पहनी थी
रणदीप हुड्डा ने भी इसी कलर
का आउटफिट पहना था, दोनों
साथ में काफी जच रहे थे
रणदीप और लिन लैशराम ने 29
नवंबर को मणिपुर के इम्फाल में
मैतई रिवाज से शादी की थी
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम
ने शादी के बाद अब मुंबई में एक
ग्रैंड रिसेप्शन दिया
मणिपुर की लिन लैशराम एक
इंटरनेशनल मॉडल होने के साथ
साथ कई फिल्मों में भी दिख चुकी है