नोरा फतेही ने फोटोशूट के लिए खोले जीन्स के बटन देखकर सुध-बुध खो बैठे फैंस

एक्ट्रेस सीक्वेंस वाला शिमर हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं

नोरा ने डेनिम जीन्स कैरी की है, इसके साथ उन्होंने फेदर श्रग पेयरअप किया है

बोल्डनेस दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने जीन्स के बटन और जिप खोलते हुए पोज दिए हैं

नोरा ने अपने इस लुक को न्यूड पिंक मेकअप से कंप्लीट किया है

सटल बेस के साथ पिंक चीक्स शाइनी पिंक स्मोकी आईज और न्यूड पिंक लिप्स रखे हैं

एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ बालों को वेवी टच देकर हाफ बांधकर हेयर स्टाइल बनाया हुआ है

एक्सेसरीज के तौर पर गले में कई सिल्वर चेन और एक हाथ में सिल्वर हथफूल ब्रेसलेट पहना है

इटली में अपना लगेज ढोते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी किसी ने नहीं दिया भाव