नोरा फतेही का हेलन लुक
देख उत्साहित हुए फैंस
नोरा फतेही ने अपनी
हालिया आईफा 2023
परफॉर्मेंस की वीडियो शेयर की
नोरा का लुक फिल्म एक्ट्रेस
हेलेन से प्रेरित था, उन्होंने इसे
बनाने और उनके लुक टेस्ट
की जानकारी भी दी है
एक्ट्रेस ने ऑरेंज रेड कलर की
थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है
उन्हें लास्ट मिनट की फिटिंग चेक
करते हुए भी देखा जा सकता है
नोरा, हेलन के लुक में काफी
खूबसूरत लग रही हैं, फैंस ने कहा
बायोपिक के लिए आप ही हो फिट
एक्ट्रेस नोरा को बॉलीवुड की
डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है
उन्हें कई प्रकार के डांस के
फॉर्म आते है
नोरा जल्द फिल्म सौ परसेंट में
नजर आएंगी, इसमें उनके
अलावा जॉन अब्राहम और
रितेश देशमुख हैं
नोरा फतेही की फिल्में बॉक्स
ऑफिस पर अच्छा व्यापार
करती है, उन्होंने कई कलाकारों
के साथ काम किया है