अयोध्या ही नहीं, बल्कि भारत
के ये राम मंदिर भी हैं बेहद खास
राम मंदिर इन दिनों खासा
चर्चित है, प्राण प्रतिष्ठा की
भारत में गूंज है
राम मंदिर भारत में ही नहीं,
बल्कि विश्व स्तर पर फेमस
हो चुका है
मध्य प्रदेश के ओरछा में श्री
राम को राजा के रूप में पूजा
जाता है
केरल का त्रिप्रायर श्री राम
मंदिर दक्षिण-भारत का गौरव
माना जाता है
तमिलनाडु के रामास्वामी
मंदिर में राम, सीता , लक्ष्मण,
शत्रुघ्न की मूर्ति भी स्थापित है
सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर
में भगवान राम और माता
सीता की मूर्ति स्थापित है
कालाराम मंदिर में भगवान
राम की मूर्ति काले रंग में
विराजमान है