अयोध्या के राम मंदिर के 44 दरवाजों में से 14 दरवाजे सोने से मढ़े होंगे।

लेकिन देश के दर्जनों मंदिरों में सोने, कीमती पत्थरों का भारी उपयोग हुआ है।

अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब की ऊपरी मंजिल 400 किग्रा सोने से जड़ी है।

बनारस के काशी विश्‍वनाथ मंदिर को बनाने में 1500 किग्रा गोल्‍ड लगा है।

तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्‍वामी मंदिर की प्रतिमा ही सोने की बनी है।

मंदिर में सोने के दो नारियल और 28 खंभों पर सोने की परत चढ़ाई गई है।

तमिलनाडु के लक्ष्‍मी नारायण मंदिर का मंडप और विमान शुद्ध सोने का है।

सबरीमला में अय्यपा मंदिर के गर्भगृह की छत में 32 किग्रा गोल्‍ड मढ़ा है।