अब ‘बिकिनी’लॉन्च करेगा इसरो जानें इस मिशन की खास बातें

इसरो अगले साल बिकिनी स्पेसक्रॉफ्ट लॉन्च करेगा, इस स्पेसक्राफ्ट का वजन 40 किलो है

यूरोपियन स्पेस स्टार्टअप द एक्सप्लोरेशन कंपनी अंतरिक्ष में नई संभावनाओं पर काम कर रही है

अगर यह मिशन बिकिनी सफल होता है तो अंतरिक्ष तक सामान पहुंचाना आसान हो सकेगा

यूरोपियन स्पेसक्राफ्ट बिकिनी को इसरो के पीएसएलवी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा

इसरो का रॉकेट यूरोपियन  स्पेसक्राफ्ट को धरती से 500  किलोमीटर ऊपर तक ले जाएगा और वहां से छोड़ेगा

मिशन बिकिनी के लिए पीएसएलवी रॉकेट की चौथी स्टेज यानी पीएस4 का इस्तेमाल किया जाएगा

बिकिनी स्पेसक्राफ्ट कुछ  समय अंतरिक्ष में बिताएगा  फिर वायुमंडल से होते हुए  धरती पर समुद्र में आ गिरेगा