इस अनोखे जीव के पास होते हैं 3 दिल और 9 दिमाग

ऑक्टोपस का खून भी नीले रंग का होता है

इसके एक दिल को सिस्टमिक दिल कहा जाता है

दूसरे और तीसरे दिल को ब्रैंकियल दिल कहा जाता है

ऑक्टोपस का मुख्य दिमाग स्थिति समझने वाला होता है

इस मेन ब्रेन के 8 सहायक मस्तिष्क होते हैं जो अन्य काम करते हैं

खुद रंगों की पहचान सही तरह से नहीं कर पाते हैं ऑक्टोपस

ऑक्टोपस की कुछ प्रजातियां बहुत ही जहरीली होती हैं

रुबीना दिलैक ने आखिर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान टीवी की छोटी बहू ने कुछ यूं दिखाई बेबी बंप की झलक