ये हैं दुनिया के सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, क्या हैं इनकी खासियत जानें

लोग रोज मेट्रो से सफर करते हैं, इस से समयव पैसे की भी बचत होती है

लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन दुनिया का पहला भूमिगत रेलवे स्टेशन है

पैडिंगटन और फ़ारिंगडन के बीच रोज करीब 48 लाख यात्री सफर करते हैं

1896 में लॉन्च बुडापेस्ट मेट्रो दुनिया की सबसे पुरानी इलेक्ट्रिक अंडरग्राउंड मेट्रो है

1896 में खुला ग्लासगो सर्कुलर अंडरग्राउंड स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी मेट्रो स्टेशन है

अमेरिका की व्यस्त मेट्रो शिकागो की एलिवेटेड 'एल' मेट्रो सिस्टम 1892 से शुरू हुई थी

1900 में शुरू पेरिस मेट्रो यूरोप की दूसरी सबसे व्यस्त मेट्रो लाइन लाखों करते हैं यात्रा

ऐश्वर्या राय के लिए इस बार का करवा चौथ बहुत स्पेशल है, जानकर आप भी कहेंगे सही है