पति राघव के बर्थडे पर परिणीति ने लिखा, आप भगवान का मुझे दिया गया सबसे अच्छा गिफ्ट हो मेरे रागाई

परिणीति चोपड़ा से शादी के बाद आज राघव चड्ढा का पहला जन्मदिन है, एक्ट्रेस उन पर जमकर प्यार लुटाती नजर आई हैं

परिणीति के पति और सांसद राघव चड्ढा का आज बर्थडे है, एक्ट्रेस के पति आज 35 साल के हो गए

परिणीति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर राघव चड्ढा के साथ कुछ अनसीन फोटोज  शेयर की हैं

पहली फोटो में परिणीति और राघव विदेश की सड़क पर पोज देते दिख रहे हैं, फोटो में कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता दिख रहा है

दूसरी में परिणीति पति राघव के साथ पैरों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है, परिणीति के पैर राघव  के पैरों के साथ क्लिक किए गए

एक और तस्वीर में परिणीति. राघव के साथ किसी कैफे में डेट एंजॉय करती दिख रही हैं, वे राघव की बाहों में सिमटी नजर आ रही हैं