इस देश में रहते हैं सिर्फ 800 लोग ,नागरिकता केवल ईसाइयों को

खूबसूरती से भरपूर है दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है

वेटिकन सिटी खूबसूरत वास्तुशिल्प और कैथोलिक केंद्रों से भरा पड़ा है

यहां घूमते हुए आप एक खास तरह की शांति का अनुभव कर सकते हैं

इस देश में भी केवल 450 निवासियों के पास ही वेटिकन की नागरिकता है

वेटिकन सिटी में केवल रोमन कैथोलिक ईसाई ही रह सकते हैं

उन लोगों को नागरिकता दी जाती है, जो सिटी में काम करते हैं

कार्यालय का कार्यकाल समाप्त होने पर नागरिकता भी खत्म हो जाती है

आलिया भट्ट ने करोड़ों का नेकलेस पहन लूट ली पूरी की पूरी महफिल