भारत का इकलौता मंदिर जहां बिना धनुष और बाण के बैठे हैं श्री राम

आज रामनवमी है, श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में भक्तों की भीड़ जमा है

भगवान श्री राम को हमेशा धनुष और बाण के साथ ही पूजा गया है

तमिलनाडु में श्री योग रामर मंदिर में श्री राम बिना धनुष और बाण के हैं  

खास बात ये है कि श्री योग रामर मंदिर में  में श्री राम बैठी हुई अवस्था में है

 मूर्ति में श्री राम का दाहिना हाथ उनकी छाती पर है और उनकी आंखें बंद है

एक तरफ  लक्ष्मण धनुष और बाण के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ माता सीता हैं