पाक वित्त मंत्री इशाक डार
ने पत्रकार को जड़ा थप्पड़
वीडियो वायरल
तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान
को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से
राहत नहीं मिल पाई है
उसके नेता कई बार 1.1 अरब
डॉलर ऋण को जारी करने के
लिए गुहार लगा चुके हैं
इशाक डार से जब इस मुद्दे पर
एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो
उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया
घटना उस समय हुई जब इशाक
डार नेशनल एसेंबली को संबोधित
कर बाहर निकले थे
उन्होंने कहा कि सिस्टम में
तुम जैसे लोगों की मौजूदगी
के कारण ऐसा हो रहा है
पत्रकार ने जब कहा कि वह इस
सिस्टम का हिस्सा नहीं है, तो
डार भड़क उठे और मोबाइल
छीनने की कोशिश की
पत्रकार ने दावा किया है
कि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें
पकड़ लिया और डार ने
उन्हें थप्पड़ जड़ दिया