पाकिस्तान के पूर्व पीएम
इमरान खान शादी से पहले
ही पिता बन गए थे
वर्ष 1987-88 में इमरान
खान पाकिस्तान के स्टार
क्रिकेटर हुआ करते थे
इमरान इंग्लैंड गए थे, वहां उनकी
मुलाकात सीता व्हाइट से हुई, सीता
ने इमरान को बताया कि वह मां
बनने वाली हैं, इस पर इमरान उन्हें
छोड़कर चले गए
कुछ महीनों बाद सीता ने बेटी
कोजन्म दिया, नाम रखा टायरियन
खान व्हाइट बेटी को इमरान ने
स्वीकार नहीं किया
सीता ने कानूनी लड़ाई लड़ी और
कैलिफोर्निया की एक अदालत ने
इमरान को टायरियन खान व्हाइट
का पिता घोषित कर दिया
हालांकि, अभी भी इमरान टायरियन
को अपनी बेटी नहीं मानते हैं,
इमरान खान की तीन पत्नियां और
एक गर्लफ्रेंड रही हैं