शुरू हो गया है पितृ पक्ष, घर पर इस विधि से करें श्राद्ध

कहते हैं  इस दौरान पूर्वजों की आत्मा धरती  पर आती हैं

श्राद्ध तिथि पर सुबह  जल्दी उठे, स्नानादि से निवृत हो जाएं

पूजा स्थल की सफाई कर गंगाजल छिड़क कर स्वच्छ करें

तांबे के बर्तन में काला तिल, कच्चा दूध, गंगाजल ,पानी से मिश्रण बनाएं

स्वस्छ भोजन बनाएं, इस दिन खाने के साथ  खीर ज़रूर बनायें।

ब्राह्मण भोजन से पहले गाय, कुत्ते, कौए, देवता और चींटी के लिए भोजन सामग्री पत्ते पर निकालें

दक्षिण दिशा में मुंह करके कुश, जौ, तिल, चावल और जल लेकर संकल्प करें

इसके बाद 1 या 3 ब्राह्मणों को भोजन कराएं, दक्षिणा देकर उन्हें विदा दें

पितृ दोष को शांत करने के लिए पिंडदान और तर्पण करें,पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।

आज विश्व हृदय दिवस: इस साल की थीम- हृदय का प्रयोग करें, हृदय को जानें