अलग अंदाज में नजर आए PM मोदी, लक्षद्वीप में की स्नॉर्कलिंग

पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की दिलचस्प तस्वीरें X पर शेयर की हैं

पीएम ने लिखा- मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया, ये आनंददायक अनुभव था

PM मोदी ने समुद्र किनारे सैर करने की तस्वीरें भी X पर शेयर की हैं

इस फोटो में पीएम कुर्सी पर बैठे समुद्र का नजारा देखते नजर आ रहे हैं

लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं, यह परंपराओं की एक विरासत है

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला

मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में लोगों से बातचीत करने का मौका मिला

अरबाज के बेटे अरहान कर रहे रवीना की बेटी राशा को डेट?