अयोध्या में पीएम मोदी 22
जनवरी को श्रीराम मंदिर का
उद्घाटन करेंगे
लेकिन भारत से मीलों दूर यूएई
में भी अयोध्या जैसे भव्य मंदिर
बन गया है
इसका उद्घाटन भी
पीएम नरेंद्र मोदी ही 14
फरवरी को करने जा रहे हैं
यह यूएई की राजधानी, यानी
अबूधाबी में बना पहला सबसे
बड़ा हिंदू मंदिर है
55,000 वर्ग मीटर में बने
मंदिर को गुलाबी बलुआ
पत्थर से तराशा गया है
यह मंदिर भारत और यूएई
को बीच सद्भाव का प्रतीक
बनने जा रहा है
मंदिर की आधारशिला पीएम
मोदी ने रखी थी। अब
उद्घाटन भी वही करेंगे
700 करोड़ में बने मंदिर
परिसर में 8,000 से 10,000
लोग रह सकते हैं
आपके सफर का
हमसफर बैटरी
पावर्ड मूवी थिएटर
आपके सफर का
हमसफर बैटरी
पावर्ड मूवी थिएटर
find out more