पीएम मोदी आज 73 साल के
हो गए हैं पर क्या आप जानते हैं
उनके पास कितनी संपत्ति है
पीएम मोदी के पास कुल 2.23
करोड़ रुपये की संपत्ति है
पीएमओ की वेबसाइट पर यह
जानकारी उपलब्ध है
प्रधानमंत्री मोदी की इस 2.23
करोड़ रुपये की संपत्ति में से
अधिकांश बैंक खातों में जमा
राशि है
पीएम नरेंद्र मोदी के पास
कोई गाड़ी या कार नहीं है
ना ही उनके पास कोई
आलीशान घर है
उनका किसी भी बॉन्ड
शेयर या फिर म्यूचुअल फंड
में कोई निवेश नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अपने पास कुल नकदी 30
से 35 हजार रुपये रखते हैं
पीएम की सैलरी 2 लाख
प्रतिमाह के आसपास होती है
पीएम को मिलने वाले इस
वेतन में बेसिक पे के अलावा
डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत
अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं