मैं ऐसे सौ बार मरूंगी,मौत कीझूठी खबर फैलाने पर बोली ये एक्ट्रेस

मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद 19 दिन बाद घर से बाहर निकली पूनम पांडे

हाथ में आरती की थाल लेकर मंदिर के अंदर जाते दिखाई दे रही पूनम सलवार सूट में नजर आईं

पूनम हंसते बोलीं. आप डर गए मैंने तो बिलकुल डराया नहीं था, अब आप लोग ठीक है मैं भी ठीक हूं

एक्ट्रेस पूनम की मौत की झूठी खबर को लोगों ने घटिया बताया था और काफी गुस्साए भी थे

उसके बाद पहली बार अदाकारा पूनम पांडे को पब्लिक प्लेस में स्पॉट किया गया