छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर
विंगेट जल्द स्क्रीन पर करेंगी वापसी
जेनिफर ने अभी तक कई सीरियल्स
में काम करके अपनी एक अलग
पहचान बनाई है
लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं लेकिन
जल्द ही जेनिफर स्क्रीन पर वापसी
करने जा रही हैं
इस बात की जानकारी जेनिफर विंगेट ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है
जेनिफर विंगेट जल्द ही अपने
पुराने को.स्टार करण वाही के
साथ स्क्रीन साझा करने वाली हैं
इससे पहले दोनों स्टार्स को साल
2007 में शुरू हुए शो दिल मिल गए
में देखा गया था
जेनिफर विंगेट ने साल 2002 में
शाका लाका बूम बूम से टीवी पर
अपने करियर की शुरुआत की
मसूरी की इन जगहों पर आज भी मंडराता है भूतों का साया
FIND OUT MORE