प्रयागराज संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर का क्या है रहस्य
इलाहाबाद में संगम किनारे हनुमान जी का बहुत ही अनोखा मंदिर है
मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी के इस दर्शन के बाद ही पूरा होता है
किले से सटे इस मंदिर में हनुमान जी लेटी हुई मुद्रा में हैं और मूर्ति 20 फीट लंबी है
यहां आने वाले भक्त बजरंग बली को सिंदूर दान करते हैं, इसे बहुत शुभ माना जाता है
हनुमान जी इस प्रतिमा को प्रयाग का कोतवाल होने का दर्जा भी मिल चुका है
भक्त सच्चे मन से इस मंदिर में मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है
मंगलवार और शनिवार को झंडा निशान चढ़ने के लिए लोग गाजे-बाजे के साथ आते हैं