प्रीति जिंटा ने समंदर किनारे
करवाया फोटोशूट, खास मकसद
से एक्ट्रेस गई हैं फ्रांस
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कान फिल्म
फेस्टिवल में शामिल होने के लिए
फ्रेंच रिवेरा पहुंची हैं
प्रीति का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें
वह सफेद पोशाक में अप्सरा
जैसी दिखी
वीडियो में प्रीति जिंटा समंदर
किनारे पोज दे रही हैं, अपनी
कातिलाना अदाओं से हर किसी
को अपना दीवाना बना रही हैं
एक्ट्रेस ने शिमरी पर्ल व्हाइट
गाउन पहना है और अपने बाल
को बांध रखा है
प्रीति ने कान में भी मोतियों से
बनी इयररिंग्स पहनी हुई हैं
जोकि बेहद खूबसूरत लग रही हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति
इन दिनों फिल्म लाहौर 1947
की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें
सनी देओल संग नजर आएंगी