प्रियंका चोपड़ा बोली,हॉलीवुड
स्ट्रगल मेरी जिंदगी का बुरा दौर
प्रियंका चोपड़ा को नहीं मिला
भारत में पॉपुलैरिटी का फायदा
प्रियंका ने एक पॉडकास्ट में
हॉलीवुड में अपने स्ट्रगल और
मुश्किल भरे वक्त की बात की
प्रियंका ने कहा कि पहले लोग
उनसे मिलने से भी इनकार कर
देते थे और एकदम अकेली थीं
इंटरनेशनल लेवल पर काफी
स्ट्रगल करना पड़ा, हॉलीवुड में
उनकी राह मुश्किलों भरी रही
प्रियंका चोपड़ा आज एक
ग्लोबल स्टार बन चुकी है, खूब
रुपया-पैसा और नाम कमाया है
एक्टिंग से लेकर बिजनेस और
सिंगिंग की दुनिया तक में प्रियंका
अपने कदम रख चुकी हैं
प्रियंका अब हॉलीवुड में कई
बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं
और कई फिल्में व टीवी
सीरीज कर चुकी हैं