सावधान! शरीर में जरूरत से
ज्यादा आयरन भी नहीं है ठीक
ज्यादा आयरन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल
सिस्टम के लिए हानिकारक हो
सकता है
शरीर में अत्याधिक आयरन
होने से लीवर और ब्रेन को क्षति
पहुंच सकती है
आयरन की ज्यादा मात्रा
लिवर सिरोसिस की समस्या
पैदा कर सकती है
फेफड़ों में इसके जमने से
सांस की समस्या हो सकती है
जोड़ों में जमाव के कारण जोड़ों
के दर्द का कारण बनता है
अत्याधिक आयरन की
मौजूदगी ब्लड वेसल्स को
नुकसान पहुंचा सकती है
हृदय रोग के खतरा बढ़
सकता है, हार्ट फेलियर की
समस्या हो सकती है