पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी जल्द ही सात फेरे लेंगे, ताजा पोस्ट से मची खलबली
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
दोनों करीब 4-5 साल से एक-दूसरे
को डेट कर रहे हैं
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
ने वैलेंटाइन डे पर एक-दूसरे पर
प्यार लुटाया
पुलकित ने तो अपने दिल का हाल
बयां किया, लेकिन कृति ने अपने
पोस्ट में मार्च का जिक्र किया
कृति खरबंदा ने लिखा, आइए
एक साथ मार्च करेंए हाथ में हाथ
डाले, बस फिर क्या था
फैंस को अब लग रहा है कि
दोनों अगले महीने शादी करने
की तैयारी कर रहे हैं
दोनों ने पागलपंती फिल्म में साथ
काम किया था और तभी से ही एक-
दूसरे को डेट करना शुरू किया था
पुलकित को पिछली बार फुकरे 3
और मेड इन हेवन सीजन 2 वेब
सीरीज में देखा गया था