ससुराल में एक्टर पुलकित सम्राट का ये रूप देख पत्नी   कृति खरबंदा को लगा शॉक

शादी के बाद ससुराल जाकर पहली रसोई में बना डाले कई पकवान

एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हाल में शादी की है

एक्ट्रेस ने पति पुलकित की पहली रसोई की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की

जिसमें वो मीठे में हलवा बनाते दिख रहे हैं, हलवे की उन्होंने अच्छे से प्लेटिंग भी गार्निश के साथ की

नाश्ते में वड़े भी बनाए, एक चूल्हे पर हलवा भूनते और दूसरे पर वड़े तलते नजर आ रहे हैं

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने लिखा मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव है, लेकिन फिर भी, यह हुआ