रातां लंबियां फेम असीस कौर ने
बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल से की शादी
गुरुद्वारा में हुआ आनंद कारज,ब्लश
पिंक आउटफिट में क्यूट दिखा कपल
असीस ने राता लंबिया, दिलबर
अख लड़ जावे समेत कई
चार्टबस्टर गाने दिए हैं
गोल्डी सोहेल व असीस कौर
एक दूसरे को सात वर्षों से जानते हैं
पिंक कलर के सलवार सूट
में जच रही थीं सिंगर, मैचिंग
दुपट्टा कैरी किया हुआ था
अपने रॉयल लुक को डायमंड
एमराल्ड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स
मांग टीका संग पूरा किया
दूल्हे गोल्डी भी सिंगर का बखूबी
साथ देते दिखे, उन्होंने पिंक
कलर की शेरवानी पहनी थी
असीस कौर लंदन में होने
वाले शो के बाद पति संग
हनीमून के लिए जाएगी