राधिका मर्चेंट पिंक ड्रेस में
दिखीं बार्बी डॉल, तो कुछ
इस अंदाज में नजर आए
अनंत अंबानी
अंबानी फैमिली ने कपल के
लिए इटली में दूसरा प्री-वेडिंग
फंक्शन किया, वही से सामने
आई कपल की झलक
प्री-वेडिंग फंक्शन कियाए जो
कि अब खत्म हो चुका है, 29
मई से शुरू हुई ये पार्टी 1 जून
को खत्म हो गई है
अब जाकर अनंत अंबानी और
राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग से
उनकी झलक सामने आ गई है
अंबानी की होने वाली बहू ने
एक बार फिर से अपने लुक से
हर किसी का दिल चुरा लिया है
सामने आई तस्वीर में राधिका
मर्चेंट और अनंत साथ में
दिखाई दे रहे हैं, राधिका
पिंक ड्रेस में बिल्कुल बार्बी
डॉल जैसी दिख रही हैं
राधिका ने ड्रेस के मैचिंग का
एक क्यूट सा हैंड बैग भी कैरी
किया हुआ है, स्माइल करती
हुई फंक्शन को एंजॉय करती
दिख रही हैं
अनंत प्रिटेंड ब्लू शर्ट में काफी
डैशिंग दिखाई दे रहे हैं, दोनों
12 जुलाई को शादी के बंधन
में बंधने वाले हैं
इमरान खान ने जंगल-पहाड़
के बीच बनाया आलीशान विला
देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
इमरान खान ने जंगल-पहाड़
के बीच बनाया आलीशान विला
देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
find out more