भारत का सबसे महंगा
होटल, एक रात का किराया
उड़ा देगा होश
जयपुर का राज पैलेस देश
के सबसे महंगे होटलों में
गिना जाता है
इसे कई बार “दुनिया के
अग्रणी विरासती होटल”
के रूप में चुना गया है
होटल का पुराना नाम द
चोमू हवेली है, इसे 1727
में बनाया गया था
इसका नाम चोमू के आखिरी
राजा ठाकुर राज सिंह के नाम
पर रखा गया था
1996 में राजकुमारी जयेंद्र
कुमारी ने इस महल को
होटल में तब्दील कर दिया
ये बेहद अनोखा होटल है और
अंदर का इंटीरियर तो लोगों
को हैरान कर देता है
होटल में 50 आलिशान कमरे
हैं, जो मुगल काल के डिजाइन
से काफी मिलते हैं
आज यहां एक कमरे का
किराया 60 हजार रुपये से
लेकर 14 लाख रुपये तक है