मणिपुर के इस किले में रहते थे राजा-महाराजा, नाम है कंगला

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती  के लिए जाना जाता है

मणिपुर की राजधानी इम्फाल घाटियों व पहाड़ियों से घिरी है

यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने  हजारों सैलानी  आते हैं

कभी कंगला को मणिपुर की राजधानी के रूप में मान्यता थी

कंगला किला  राजवंश के शासकों की राजधानी हुआ करता था

किले का निर्माण 1632 ई. में किया,  2003 तक असम राइफल्स के नियंत्रण में रहा

कंगला किले में  वास्तुकला, युद्ध अवशेष और ऐतिहासिक वस्तुएं मौजूद हैं