राखी सावंत ने दूल्हे की खोज में
किया अंडे का टोटका, वीडियो देख
आप भी पकड़ लेंगे सिर
प्यार में धोखा खाई राखी सावंत
आदिल के बाद अब नए जीवन
साथी की तलाश में लग गई हैं
राखी सावंत का एक वीडियो
सामने आया है, इस वीडियो
में राखी बारिश में भीगती
नजर आ रही हैं
राखी जिम के बाहर स्पॉट
हुई है, उन्होंने मजेंटा कलर
के जिम आउटफिट पहना हुआ
है और बारिश में भीग रही हैं
बारिश में भीगते हुए राखी
ने अपने सिर पर एक के
बाद एक पांच अंडे फोड़े
अंडे फोड़ते हुए वह लगातार
कहती हुई नजर आईं, दूल्हा
मिल जाए दूल्हा मिल जाए
अच्छा वाला दूल्हा मिल जा
हाल ही में राखी सावंत ने
मीडिया के साथ आदिल संग
अपने तलाक का जश्न मनाया था
बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता
डे ने शेयर की जर्मन वेडिंग
की नई तस्वीरें, फैंस बोले
नजर ना लगे
बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता
डे ने शेयर की जर्मन वेडिंग
की नई तस्वीरें, फैंस बोले
नजर ना लगे
FIND OUT MORE