राखी सावंत को तीसरी बार
हुआ प्यार, एक्ट्रेस बोलीं, मुझे
भी खुश रहने का अधिकार है
राखी बोली, मुझे कोई मिला है
लेकिन अपनी पहली शादी से डर गई हूं
एक्ट्रेस राखी सावंत को पति
को जेल भेजने के बाद हुआ है प्यार
राखी सावंत पति आदिल खान
दुर्रानी के साथ रिश्ते में थी
इस रिश्ते में उन्हें काफी परेशानी
का सामना करना पड़ा था
राखी सावंत ने आदिल पर
मारपीट करने तक के आरोप
लगाए, जिसके बाद उन्हें पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया
एक्ट्रेस का कहना है कि मेरी
जिदंगी में फिर से और खुशियां
आए, बहुत रो लिए जिंदगी में
बोली, मैं डिप्रेशन में थी तो दुबई
भाग गई थी, अब वहां से बहुत
मरहम लेकर आई हूं, आएगा आराम
मरहम के बगैर आप कैसे जिएंगे