अब रकुल प्रीत ने दिखाया शादी का पूरा  वीडियो, प्री वेडिंग से लेकर मस्ती के नजारे

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई

शुक्रवार को दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का पूरा वीडियो शेयर किया है

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पहले सिख रिवाज से और फिर सिंधी रस्मों से शादी की

वीडियो की शुरुआत में दुल्हन बनीं रकुल प्रीत अपने दूल्हे की तरफ डांस करती हुई दिख रही हैं

जैकी भी अपनी दुल्हन को देखकर डांस करने लगते हैं, दोनों एक.दूसरे को बांहों में भर लेते हैं

जयमाल के दौरान रकुल के नखरे की भी कुछ झलकियां दिख रही हैं