रकुल प्रीत सिंह बनीं जैकी
भगनानी की दुल्हनिया
शादी की खूबसूरत तस्वीरें
आईं सामने
रकुल और जैकी भगनानी
ने गोवा में आनंद कारज
और सिंधी, दो रीति-रिवाज
से ब्याह रचाया
कई साल तक एक-दूसरे
को डेट करने के बाद रकुल
और जैकी ने आखिरकार
ब्याह रचा लिया
दोनों ने अपने इस खास दिन
के लिए पिंक कलर का
आउटफिट चुना, जैकी ने
मैचिंग आउटफिट पहना
फूलों के एम्ब्रॉयडरी वाले
लहंगे और गुलाबी रंग के
चूड़े में रकुल बेहद प्यारी
और खूबसूरत दिखीं
इस वेडिंग सेरेमनी में
अक्षय कुमार से शिल्पा
शेट्टी तक कई सेलेब्स
शामिल हुए
रकुल प्रीत सिंह बनीं जैकी
भगनानी के पोस्ट पर
बधाइयों का तांता लग गया है