विवाह बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम , मैतई रस्मों से हुई शादी
दोनों सेलेब्स का अनोखा
लिबास और शादी की रस्में
सभी को आ रही पसंद
मैतई यानी मणिपुरी दुल्हनों
की पारंपरिक पोशाक पोटलोई
पहने नजर आईं लिन
लिन ने ब्राइडल लुक को शीर
आइवरी ट्यूल ड्रेप और हैवी
नेकलेस के साथ पूरा किया
लेयर्ड टियारा, भारी झुमके, मांग- टीका और एक मुकुट उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे
हुड्डा ने सफेद कुर्ता, मैचिंग
सूती धोती और सूती शॉल के
साथ परफेक्ट लुक लिया
एक्टर ने कोकीट (पारंपरिक
पगड़ी) पहनी थी। साथ ही माथे
पर चंदन का टीका भी लगाया था।