डीपफेक का शिकार हुई रश्मिका
मंदाना, सामने आया मॉर्फ वीडियो
रश्मिका मंदाना के इस वीडियो में वह झरने के नीचे बिकिनी पहने खड़ी है
रश्मिका मंदाना के डीपफेक का मूल वीडियो 17 मई को पोस्ट किया गया था
सच ये है कि उनका चेहरा किसी
दूसरी महिला के वीडियो में फिर
से मॉर्फ किया गया है
नेशनल क्रश कही जाने वाली
रश्मिका मंदाना का 6 नवंबर,
2023 को भी डीपफेक वीडियो
सामने आया था
अबकी बार 19 अप्रैल को शेयर
वीडियो में मॉडल विलारियल थीं,
जिनके चेहरे पर एक्ट्रेस का चेहरा
लगा दिया गया
एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो को
असल मानकर लोगों ने कमेंट
सेक्शन में उनकी तारीफ की है
एक्ट्रेस फिलहाल पुष्पा 2 में
नजर आएंगी, उनका इस मूवी
से लुक भी सामने आया था