कास्टिंग काउच का शिकार हो
चुकी हैं रतन राजपूत, बोलीं
मारना चाहती हूं थप्पड़
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने
कहा कि उन्होंने मीटू मूवमेंट
के दौरान कुछ नहीं कहा
महाभारत और संतोषी माँ
जैसे सीरियलों में अभिनय
कर चुकी हैं रतन राजपूत
रतन राजपूत ने अगले जनम
मोहे बिटिया ही कीजो से काफी
पॉपुलैरिटी हासिल की थी
पहले डिप्रेशन का खुलासा किया
था और अब कास्टिंग काउच के
बारे में चौंकाने वाले दावे किए हैं
रतन राजपूत को ऑडिशन के
दौरान ड्रग्स दिया गया था और
इसकी भनक उनको लगने
नहीं दी गई थी
बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों
के दिल में जगह बनाने वालीं
रतन राजपूत बीते लंबे समय
से पर्दे से दूर हैं
फिल्मी सितारों से ज्यादा
कमाते हैं एल्विश यादव जीते
हैं आलीशान जिंदगी
फिल्मी सितारों से ज्यादा
कमाते हैं एल्विश यादव जीते
हैं आलीशान जिंदगी
FIND OUT MORE