रतन टाटा केवल 21 साल की उम्र में टाटा ग्रुप के चेयमैन बन गए थे

रतन टाटा ने 2009 में 1 लाख से कम कीमत में नैनो कार लॉन्‍च की थी

उन्हें गाड़ियों का शौक है उनके पास फरारी, मर्सिडीज जैसी लग्‍जरी गाड़ियां हैं

रतन टाटा के नाम एक ऐसी उपलब्‍धि है, जो किसी भारतीय के पास नहीं है

वे भारत के पहले व्‍यक्ति हैं जिन्‍होंने एफ-16 फाल्कन फाइटर जेट उड़ाया था

इस कारनामे को उन्‍होंने 2007 में बेंगलुरु एयरशो के दौरान हासिल किया था

अब रतन टाटा की कंपनी एयबेस के साथ मिलकर देश में हेलीकॉप्‍टर बनाएगी

रतन टाटा को 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण मिला था