अजय देवगन के साथ डेब्यू
करने जा रही हैं रवीना टंडन
की बेटी राशा थडानी
राशा थडानी, डायरेक्टर
अभिषेक कपूर की फिल्म
के साथ डेब्यू करने वाली हैं
राशा की ये डेब्यू फिल्म
एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी
जिसकी शूटिंग जल्द शुरू
होने जा रही है
फिल्म में राशा के साथ
अजय देवगन के भांजे
अमन भी डेब्यू कर रहे हैं
अजय देवगन भी फिल्म का
हिस्सा होंगे, फिल्म के नाम का
अभी खुलासा नहीं किया गया है
राशा थडानी महज 18 साल
की हैं और उन्होंने इसी साल
अपना ग्रेजुएशन किया है
राशा एक अच्छी डांसर भी हैं
मां रवीना टंडन के साथ
अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल
मीडिया पर छाई रहती हैं
Find Out MORE
बिग बॉस ओटीटी सीजन
2 में किस विवाद पर
आया सलमान खान का
रिएक्शन, गुस्से में छोड़ा शो