रोजा अफ्तार में शाकाहारी
खाना ढूंढती दिखीं रवीना टंडन
अरबाज खान और उनकी नई
नवेली पत्नी शूरा खान ने एक
इफ्तार पार्टी रखी थी
रवीना टंडन भी दोस्तों के
साथ इफ्तार पार्टी में शामिल
होने के लिए पहुंची
अरबाज खान और शूरा खान
भी अपने दोस्तों ताहिर शब्बीर
और रिधिमा पंडित के साथ वहां थे
रवीना टंडन को एक शख्स
इफ्तारी परोसरहा है जिसे देख
कर वह कंफ्यूज हो जाती हैँ
रवीना का कहना था कि वो
सिर्फ शाकाहारी ही खाती हैं
और वो वही वो ढूंढ रही हैं
इफ्तार पार्टी के दौरान
अरबाज और शूरा एक
दूसरे पर प्यार लुटाते
हुए नजर आए