आलिया भट्ट के शादी के जोड़े
में नेशनल अवॉर्ड लेने की
वजह आई सामने
आलिया भट्ट नेशनल अवार्ड
समारोह में शादी के जोड़े में
पहुंची थी
आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल
अवॉर्ड शादी की साड़ी में लिया
आलिया ने आइवरी कलर की
साड़ी पहनी थी,जो सात फेरे लेते
वक्त पहनी थी
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर
लिखा,स्पेशल दिन के लिए
स्पेशल आउटफिट होना चाहिए
कभी-कभी वह आउटफिट आपके
पास पहले से ही मौजूद रहता है
जो एक बार स्पेशल रह चुका है,
वह दोबारा भी स्पेशल हो सकता
है और फिर दोबारा भी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी
ये हेल्दी स्नैक्स वजन घटाने में मददगार, चाय-कॉफी से बनाएं दूरी
FIND OUT MORE