पुर्तगालियों के साथ भारत पहुंची लाल मिर्च, हजारों साल पुराना है इतिहास

पहली बार क़रीब 7 हजार ईपू मैक्सिको में हुआ था लाल मिर्च का उपयोग

नाविक कोलंबस जब अमेरिका पहुंचे तो मिर्च का परिचय दुनिया से हुआ

तीखे स्वाद के कारण मिर्च के पौधे 'पाइपर निग्रम' के नाम पर 'पैपर' कहा गया

यूरोपीय भोजन में मिर्च ने अपना रुतबा बढ़ाया,हर व्यंजन में इसका उपयोग हुआ

भारत में लाल मिर्च 1498 में पुर्तगाली नाव‍िक वाक्सो डी गामा अमेरिका से लाया

आज के समय में लाल मिर्च के उत्पादन के मामले में भारत पहले स्थान पर है

चार सौ तरह की मिर्च दुनियाभर में पाई जाती है पड़ोसी देश भी करते हैं उत्पादन

चूल्हे पर रोटियां पकाती नजर आई हिना खान यूजर्स बोले इतना दिखावा मत करो यार