ऋचा चड्ढा ने डिलीवरी से पहले पति
अली फजल संग कराया मैटरनिटी
फोटोशूट, बंद कर दिया कमेंट सेक्शन
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही मां
बनने वाली है, जिसके चलते वो
सुर्खियों में बनी हुई हैं
ऋचा ने अपनी प्रेग्नेंसी का एक
फोटो शेयर किया, जिसमें उनके
पति अली फजल भी दिखाई दिए
ऋचा ने लिखा है कि कमेंट्स को
बंद कर दिया गया है, क्योंकि यह
मेरे द्वारा पोस्ट की गई सबसे निजी
चीज है
ऋचा अपने इस खास अहसास को
लेकर किसी तरह की नकारात्मक
टिप्पणियां नहीं चाहती हैं
ऋचा ने इस फोटोशूट के लिए
रिड बर्मन को बुलाने के लिए
भी धन्यवाद दिया
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली
फजल अगस्त में मां.बाप बनेंगे,
यह उनकी पहली संतान होगी
ऋचा चड्ढा पिछली बार संजय
लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज
हीरा मंडी में अभिनय करती नजर
आई थीं