रिद्धिमा पंडित का शुभमन गिल
से शादी को लेकर बड़ा खुलासा,
बोली मैं खुद बता दूंगी
टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित काफी
समय से अपनी शादी को लेकर
सुर्खियों में बनी हुई हैं
एक रिपोर्ट आई थी कि दिसंबर
2024 में रिद्धिमा और गिल शादी
के बंधन में बंधने वाले हैं
रिधिमा पंडित ने अब स्पष्ट कर
दिया है कि इन दावों में कोई
सच्चाई नहीं है
मेरी लाइफ में ऐसा कुछ होता
है तो मैं खुद ही इसे अनाउंस
कर दूंगी, फिलहाल शादी वाली
खबर में कोई सच्चाई नहीं
रिद्धिमा बहू हमारी रजनीकांत,
हैवान और द ड्रामा कंपनी जैसे
कई सीरियल और शोज में नजर आईं
रिद्धिमा टीवी शो खतरा खतरा
खतरा और बिग बॉस ओटीटी
के पहले सीजन में भी नजर
आई थीं