रिद्धिमा पंडित ने एग्स कराए फ्रीज, बोलीं-बहुत टफ है प्रोसेस, लेने पड़े कई इंजेक्शन

टीवी की फेमस रोबोट बहू रिद्धिमा पंडित को शो बहू हमारी रजनीकांत से बहुत पहचान मिली थी

आज भी लोग रिद्धिमा पंडित के कैरेक्टर और एक्टिंग की तारीफ करते हैं

एग फ्रीजिंग के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा, मेरे लिए मदरहुड मायने रखता है

क्योंकि मैं 30 की भी नहीं हुई थी, मैं चांस नहीं लेना चाहती थी

एक वूमेन का जो बायोलॉजिकल क्लॉक होता है, वो हर दिन टिक. टिक होते जा रहा है

हम बहुत सारे एग्स के साथ जन्म लेते हैं और वो थोड़े टाइम बाद कम होते जाते हैं

ये बहुत आसान नहीं होता है, हमें बहुत सारे इंजेक्शन लेने पड़ते हैं, बहुत ब्लोटिंग होती है